Honeymoon Murder: Sonam की हँसी में छिपा Raja के खिलाफ हनीमून का खौफनाक Plan?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 Jun 2025 02:38 PM (IST)
Honeymoon Murder: Sonam की हँसी में छिपा Raja के खिलाफ हनीमून का खौफनाक Plan? Sonam और Raja के रिसेप्शन पार्टी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मंच पर हंसी-मजाक करते और एक दूसरे को वचन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सोनम को यह वचन लेते हुए दिखाया गया है कि शादी के बाद राजा अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाएं, वह कभी नहीं पूछेंगी कि 'कहाँ थे' या 'किसके साथ थे'। यह खुशियों भरा माहौल कुछ दिनों बाद हनीमून पर राजा के साथ हुई कथित खौफनाक साजिश की आशंकाओं के विपरीत है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी योजना सोनम ने बनाई थी।