Honeymoon Murder Plot: Sonam के 2 Plan- Selfie & Widow, Raja की Meghalaya में हत्या
एबीपी न्यूज़ टीवी | 11 Jun 2025 02:28 PM (IST)
सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज़ कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की 21 मई को शुरू हुई हनीमून यात्रा के दौरान हत्या की साजिश रची। सोनम ने राजा की हत्या के लिए दो योजनाएं बनाई थीं, जिसमें 22 मई को मेघालय के नोंगिया गांव में सेल्फी के बहाने ऊंचाई से धक्का देना शामिल था। राज़ कुशवाहा अब पुलिस हिरासत में है और सोनम से पूछताछ जारी है।