केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी से भारी बारिश के मद्देनजर बातचीत की और केंद्र सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। गुजरात के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए अमित शाह ने राज्य सरकार को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार को समर्थन और आवश्यक संसाधन प्रदान करने का भरोसा दिलाया। राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जाएगा।
Gujarat के कई इलाकों में बाढ़ के हालात के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने की सीएम भूपेंद्र पटेल से बात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Aug 2024 10:08 AM (IST)