Holi vs Juma Controversy: नफरती बोल पर BJP नेताओं को JDU प्रवक्ता Abhishek Jha ने दे दी चेतावनी | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Mar 2025 04:47 PM (IST)
क्या चुनावी साल में NDA में सब कुछ ठीक नहीं? जदयू की तरफ से BJP को दी गई थी चेतावनी- विवादास्पद मुद्दा उठाना व उसपर बयानबाजी करना तुंरत बंद करें. नीतीश राज में माहौल खराब करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी. नीतीश ने कभी भी Communalism के साथ समझौता नहीं किया है. बड़बोले लोग अनाप शनाप बयान दे रहे हैं. वह भूले नहीं कि नीतीश राज है.