Sambhal का सच..होली है! ? । Holi Vs Juma । Sambhal Case । Yogi Adityanath
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Mar 2025 09:56 PM (IST)
होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के संभल से कई रंगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं..करीब 46 साल बाद यहां प्रसिद्ध कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु एक दूसरे पर गुलाल उड़ा रहे हैं।आज संभल की गलियों में जगह-जगह होली मनाने की तस्वीरें अभी से ही दिखाई दे रही हैं.. यहां होली के रंग में कोई भंग न पड़े..इसके लिए खुद सीओ अनुज चौधरी फ्लैग मार्च को लीड करते दिखे..यहां इस बार अप्रत्याशित रूप से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है.