Holi Namaz Row: होली से पहले अलीगढ में कैसा है माहौल? देखिए खास रिपोर्ट | Sambhal Jama Masjid | ABP News
Holi Namaz Row: होली से पहले शाही जामा मस्जिद की दीवारों को ढका गया | Sambhal Jama Masjid इस बार होली का पर्व जुम्मे के दिन पड़ रहा है यही वजह है कि प्रशासन जुम्मे की नमाज और होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से बनाने के लिए तैयारी में जुटा है ।एबीपी न्यूज़ की टीम संभल के शाही जामा मस्जिद पहुंची जहां प्रशासन ने मस्जिद की दीवारों को पन्नी और तिरपाल से ढक रखा है ।होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. हमारी मौजूदगी अलीगढ़ में है और तस्वीरें अब्दुल करीम चौराहे की दिखा रहे हैं जहां मस्जिद हलवाइयों को तिरपाल से ढक दिया गया है. इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मस्जिद ढकी गई है. चूंकि अब्दुल करीम चौराहा अति संवेदनशील माना जाता है और होली का जुलूस निकलते समय कोई मस्जिद पर रंग ना फेंक दे इसलिए ऐतिहातन प्रशासन की ओर से ऐसा कदम उठाया गया है. हालांकि ये जगह ठीक सब्जी मंडी पुलिस चौकी के सामने है और यूपी पुलिस के सिपाही भी यहां तैनात नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है इलाके में शांति है, हर साल इसे ढका जाता है. कुछ लोग जो मुस्लिम समुदाय की दुकानों से होली के सामानों को खरीदने आए हैं उनका कहना है ये नेताओं की वजह से ड्रामा चल रहा है वरना सब शांत है. यहां सबलोग भाई चारे से रहते हैं हमलोग ईद के समय इनलोगों के घर जाएंगे.