Holi Celebration: संभल में सब ठीक, शांतिपूर्ण तरीके से होली और जुमा मनाया गया!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 Mar 2025 05:51 PM (IST)
Holi Celebration: संभल में सब ठीक, शांतिपूर्ण तरीके से होली और जुमा मनाया गया! संभल में होली के साथ साथ जुमे नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई । संभल की शाही मस्जिद में बड़ी संख्य में लोग नमाज अदा करने पहुंचे..नमाजियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई... तीन तस्वीरें आप देख सकते हैं... संभल की शाही मस्जिद में नमाज अदा करते लोग और गलियों से होकर मस्जिद पहुंचते नमाजी...संभल के CO अनुज चौधरी पुलिस बल के साथ नमाज के दौरान मौके पर तैनात रहे..