Holi 2025: 'होली के दिन बाहर ना निकले मुसलमान'- BJP विधायक के बयान पर घमासान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 10 Mar 2025 03:04 PM (IST)
बीजेपी विधायक हरि भूषण बचौल का बयान," होली के दिन बड़ा दिल दिखायें और बाहर ना निकले मुसलमान.अगर रंग लग भी जाये तो बुरा ना माने. होली के दिन रंग,पिचकारी बनाते और बेचते हैं और लग जाये तो हंगामा करते हैं.इसलिए आगाह कर रहे हैं कि घर में रहें" बचौल पर रणविजय साहू, आरजेडी: बीजेपी तेजस्वी की लोकप्रियता से घबरायी है.उस के पास कोई मुद्दा नहीं. तेजस्वी आरक्षण की बात कर रहे हैं.बीजेपी चाहती है बिहार में दंगा हो,हिंदू मुस्लिम का कार्ड खेल रही है.चुनाव आ रहा है. बीजेपी चाहती है कि हिंदू मुस्लिम,हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात करे लेकिन बिहार आगे है.ये ध्रुवीकरण की राजनीति है. ये वही बीजेपी के लोग हैं जिसने गोधरा में दंगा कराया,बिहारशरीफ में दंगा कराया. इन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.