एमपी के धार जिले में बने डैम में छेद । Dhar Dam
ABP News Bureau | 13 Aug 2022 09:28 PM (IST)
एमपी के धार में कारम बांध को बचाने की कोशिशें जारी हैं । पिछले दो दिनों से बांध की दीवार से पानी का रिसाव हो रहा है। आज बांध की दीवार की मरम्मत के लिए सेना की इंजीनियरिंग कोर के जवानो को भी बुलाया गया. फिलहाल बांध से धीरे-धीरे पानी को निकालने की कोशिश हो रही है। एनडीआरएफ की टीमें भी किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए आसपास के इलाकों में तैनात कर दी गई है। इसके अलावा, वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को भी तैयार रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत लोगों के बचाव में भेजा जा सके। बांध टूटने के खतरे को देखते हुए निचले इलाकों में बसे 18 गांवों को ऐहतियातन खाली कराके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में भेज दिया गया है।