Hit and Run:भोपाल में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने तीन दोस्तों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Jun 2025 01:31 PM (IST)
Hit and Run:भोपाल में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने तीन दोस्तों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है; 'बताया जा रहा है कार सवार नशे में धुत होकर ड्राइविंग कर रहा था' और कार में सवार तीन से चार अन्य लोग हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार ड्राइवर की तलाश कर रही है।