'फैंटम' की हिस्ट्री, कितनी मिस्ट्री ? । Saif Ali Khan Case
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Jan 2025 09:58 PM (IST)
सैफ अली खान पूरी तरह सेफ हैं.. सेक्योर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं..। फिलहाल लीलावती अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा है.. और डॉक्टरों के मुताबिक.. 3-4 दिनों में वो डिस्चार्ज हो सकते हैं... लेकिन सवाल है कि जिस संदिग्ध के ताजा वीडियो सामने आए हैं.. क्या वो वही हमलावर है जो सीसीटीवी में दिख रहा है.. करीना ने मुंबई पुलिस के सामने जो बयान दिया है क्या वही असली सच है ? या सेक्रेड गेम्स की तरह इसकी भी कहानी उलझी हुई है ?