Hindi Controversy: Raj Thackeray की धमकी- कैसे पढ़ाएंगे हिंदी? MNS ने जलाईं किताबें
एबीपी न्यूज़ टीवी | 19 Jun 2025 11:11 AM (IST)
Hindi Controversy: Raj Thackeray की धमकी- कैसे पढ़ाएंगे हिंदी? MNS ने जलाईं किताबें राज ठाकरे ने सरकार और सिस्टम को चुनौती देते हुए कहा, "देखते हैं सरकार कैसे स्कूलों में हिंदी पढ़ाती है।" उनकी पार्टी MNS के कार्यकर्ताओं ने हिंदी किताबें जलाईं और दुकानदारों को धमकाया। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी को, अनिवार्य शब्द हटाकर, वैकल्पिक कर दिया है।