हिमंत ने राहुल को क्यों दी चीन बॉर्डर पर जाने की सलाह ? | Himanta Biswa Sarma EXCLUSIVE Interview
ABP News Bureau | 29 Dec 2022 06:18 PM (IST)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत की है और विपक्ष के बयानों और आरोपों की खुलकर जवाब दिया है, देश में नफरत के माहौल के आरोपों के जवाब में हिमंत ने कहा है कि अगर नफरत है तो फिर देश में सबसे ज्यादा विकास कैसे हो रहा है, कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया, हिमंत का ये भी कहना है कि राम राज्य की जो कल्पना उनकी पार्टी करती है ये उसी का परिणाम है कि सलमान खुर्शीद आज राम का नाम ले रहे हैं, संवाददाता नीरज पांडेय के साथ हिमंत बिस्व शर्मा का ये विस्फोटक और सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखिए