Himachal Results 2022 : हिमाचल के रुझानों में BJP के हारने की ये भी हो सकती है एक बड़ी वजह
ABP News Bureau | 08 Dec 2022 01:04 PM (IST)
Himachal Pradesh Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. दोनों पार्टियों के नेता अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी बहुमत के साथ आगे की ओर बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 12 नवंबर को मतदान कराया गया था. इस दौरान 75 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.