Himachal Pradesh News: धंसी सड़क... फंस गई बस, बाल-बाल बची लोगों की जान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Nov 2025 12:51 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में एक बड़े हादसे की कगार पर पहुंची बस सवारों की जान बाल-बाल बची। एक प्रमुख सड़कीय मार्ग पर सड़क के धंसने से बस अचानक फंस गई। यह घटना उस समय हुई जब बस भारी यात्री भार के साथ गुजर रही थी। सड़क के टूटने और धंसने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, बस के ड्राइवर की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से हादसा टल गया। ड्राइवर ने तुरंत बस को नियंत्रित किया और उसे सुरक्षित जगह पर खड़ा किया, जिससे सभी सवार सुरक्षित बाहर निकल सके। इस घटनाक्रम से बस में सवार करीब 50 लोग बाल-बाल बच गए।