Himachal Floods: कुल्लू-Dharamshala में तबाही, 6 लापता, 5 की मौत; वन माफिया पर सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jun 2025 12:46 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और धर्मशाला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. कुल्लू में तीन और धर्मशाला में तीन लोग अब भी लापता हैं, जबकि धर्मशाला में पांच लोगों की मौत हुई है. कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौड़ ने वन माफिया की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इस ये गंभीर मामला मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि वो सख्त कार्रवाई करें और जांच बिठाएं कि कौन लोग हैं ये जिम्मेवार."