Himachal Cloudburst: बाढ़-बारिश से बेहाल Himachal, Mandi में 18 लापता!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jul 2025 12:58 PM (IST)
देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ी राज्यों, खासकर हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन से खतरा बढ़ गया है. तबाही की नई तस्वीरें हिमाचल प्रदेश के मंडी से सामने आई हैं. मंडी के घर, दुकान और बाजार पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, ऐसा लगता है जैसे यहां कभी कोई इंसान रहता ही न हो. घरों की दीवारें टूट गई हैं और सड़कों पर मलबा पड़ा है, जिसमें लोगों की गाड़ियां भी दबी हुई हैं. पूरा बाजार बह गया है और घर पत्थरों व गाद से भरे पड़े हैं. ऊंचे इलाकों से देखने पर यह किसी उजड़े हुए शहर जैसा दिख रहा है. यह तबाही सोमवार रात से जारी है और तीसरे दिन भी मंडी का सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है. अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि कुल कितनी तबाही हुई है. सिराज इलाके में कई जगहों पर बादल फटे हैं. हिमाचल के इस इलाके में अभी भी 18 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. मलबे के ढेर के पास अपने बर्बाद हो चुके कस्बे को देखने वालों ने उस रात की खौफनाक कहानी बताई. एक नाला आया, फिर दूसरा, फिर तीसरा और पीछे से खट आई. थुनाग में रहने वाले एक शख्स का घर भी टूट गया, जिनकी किडनी का इलाज चल रहा है. "जिस व्यक्ति को फॉरेन अस्पताल ले जाने की जरूरत है वह शेल्टर होम में रहने के लिए मजबूर है." पूरी बस्ती टूट चुकी है और किसी के पास रहने को मकान नहीं है. शेल्टर होम में ऐसे लोग भी थे जिनकी आंखों के सामने कई लोग दब गए और वे किसी को मदद के लिए नहीं बुला पाए. आसपास के इलाकों में अभी भी शवों की तलाश जारी है. कुदरत के इस कहर का मंजर यहां रहने वालों के जेहन में अभी भी ताजा है.