Cloudburst: Himachal में 20 मजदूर बहे, 2 शव बरामद; रेस्क्यू में दिक्कत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 07:18 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास लुंगटा पावर प्रोजेक्ट के निकट बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे वहाँ काम कर रहे 20 मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए. इस घटना में अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव दल को मौके पर पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि रास्ते टूट गए थे, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा.