Himachal Political Crisis: सुक्खू की कुर्सी का संकट अभी टला नहीं हैं, विक्रमादित्य करेंगे बड़ा खेल?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Mar 2024 10:21 PM (IST)
कांग्रेस तो दावा कर रही है कि सियासी उठापटक पर पूर्णविराम लग गया है...लेकिन जो तस्वीर आ रही है...वो यही इशारा कर रही है...कि सियासी खेला अभी बाकी है...दरअसल विक्रमादित्य सिंह अचानक रात के अंधेरे में पंचकूला पहुंच गए...कांग्रेस के बागियों से मुलाकात की...जिस पर सियासी हलचल एक बार फिर बढ़ गई है...बीजेपी का दावा है...कि कांग्रेस सरकार का गिरना तय है.