Himachal Landslide: Mandi-Kullu NH 20 घंटे से बंद, लोग फंसे | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 11:46 AM (IST)
पहाड़ी इलाकों में कुदरत का आपातकाल लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश में मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे 20 घंटे से ज्यादा समय से बंद पड़ा हुआ है. यह लैंडस्लाइड शनिवार दोपहर मंडी से लगभग चार मील आगे हुआ था. सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े पत्थर आ गए हैं. मशीनों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ों से लगातार पत्थर गिरने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क खोलने का काम जोखिम भरा है क्योंकि ऊपर से पत्थर किसी भी वक्त दरक कर नीचे आ सकते हैं. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं और कई लोगों ने रात अपने वाहनों में ही बिताई है. रात के समय जोखिम के कारण सड़क खोलने का काम नहीं हो सका था, जिसे अब सुबह शुरू किया गया है. मंडी से कुल्लू की तरफ जाने वाला एक और लिंक रोड भी बीच-बीच में बंद हो रहा है और उस पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है. अधिकारियों के अनुसार, सड़क को पूरी तरह खोलने में कम से कम 4 घंटे और लग सकते हैं.