Himachal Landslide: बिलासपुर में Bus पर चट्टान गिरने से 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 08:54 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक निजी बस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई। इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। एक यात्री अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। बस झंडुता विधानसभा क्षेत्र के बरठी इलाके में पहुंची थी, तभी पहाड़ी से भारी मलबा और चट्टानें बस पर आ गिरीं। लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में ढलान कमजोर हो गए थे, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के बाद NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। रेस्क्यू किए गए दो बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत में सुधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र सवस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।" केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी हादसे पर शोक जताया है। प्रशासन की टीम मौके पर राहत और बचाव के काम में लगी है।