Puncture Scam: सड़क पर कीलों का 'जाल', गाड़ियों को पंक्चर कर कौन रच रहा है खतरनाक साज़िश?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 09:30 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. यह घटना झंडुता विधानसभा क्षेत्र के बरठी इलाके में हुई, जहां लगातार बारिश के कारण पहाड़ी से भारी मलबा और चट्टानें बस पर गिरीं. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए. बस में करीब 30 लोग सवार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक मेटल डिटेक्टर से सड़क किनारे से कीलें इकट्ठी कर रहा है. दावा है कि शरारती तत्व जानबूझकर व्यस्त सड़कों पर कीलें बिखेर रहे हैं, जिससे गाड़ियों के टायर पंक्चर हो रहे हैं और फिर वे महंगी मरम्मत की पेशकश करते हैं. यह स्थिति बाइक सवारों के लिए खतरनाक है. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने की अपील की है.