हिमाचल में हर चार घंटे में हो रही एक शख्स की मौत, कुदरत की मार से देवभूमि तबाह ! | Himachal Disaster
ABP News Bureau | 25 Aug 2023 08:40 AM (IST)
हिमाचल प्रदेश की हरी भरी वादियों से आजकल ख़बरें अच्छी नहीं आ रही. न बारिश रुक रही है, न पानी के फटते बादल. पहाड़ एक के बाद धंसते जा रहे हैं. मक़ान .ताश के पत्तों की तरह गिर रहे हैं. कुल्लू के कई इलाकों में दिल दहलाने वाले मंजर देखने को मिले..जैसे कुछ रोज पहले शिमला में दिखे थे. चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मंडी से आगे सड़क टूटने के कारण अब राशन और बिजली का भी संकट सामने हैं.