Herapheri-3 Updates: Paresh Rawal पर Akshay Kumar ने ठोका 25 करोड़ रुपये का मुकदमा | Suniel Shetty
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 11:23 AM (IST)
फेमस क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट के बनने की खबर जबसे आई थी तभी से फैंस का दिल खुशी से झूम उठा था। लेकिन इस खुशी में दर्शकों को बड़ा झटका परेश रावल ने दे दिया है। बता दें कि परेश रावल ने फिल्म को अचानक से छोड़ दिया है, ऐसे में फिल्म की टीम के साथ-साथ चाहनेवाले भी उदास हो गए हैं। वहीं फिल्म छोड़ने से परेश रावल पर करोड़ों का मुकदमा हुआ है। जी हां हेरा फेरी 3 के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। अक्षय ने फिल्म को अचानक छोड़ने और प्रोजेक्ट को खराब करने के लिए परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।