Heavy Snowfall: पहाड़ों पर 40 साल का रिकॉर्ड टूटा, Patna में गर्मी का कहर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 12:02 AM (IST)
इस वक्त पटना में जबरदस्त गर्मी है, जहां एक पत्ता भी नहीं हिल रहा है। वहीं, देश के कई पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिसने बीते 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मनाली-लेह राजमार्ग पर तापमान -15 डिग्री तक गिर गया है, जिससे ट्रकों पर इतनी बर्फ जम गई है कि उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो गया है। कई किलोमीटर तक ट्रक फंसे हुए हैं। शिमला, मनाली समेत पूरे हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। धर्मशाला में भी तीन दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण धौलाधार की पहाड़ियां बर्फ की चादर से ढक गई हैं। लोगों को हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। केदारनाथ में भी बर्फबारी के बीच श्रद्धालु बाबा के दर्शन के साथ-साथ मौसम का लुत्फ ले रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 13 दिन बाद बंद होने हैं। आज का जनहित मंत्र है: गलत व्यक्ति की मिठास भी जहर के समान है, लेकिन सही व्यक्ति की कड़वी बातें भी औषधि है।