Heavy Rains: आसमानी आपदा से जूझ रहा महोबा, बारिश ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 09:18 AM (IST)
उत्तर प्रदेश का महोबा जिला आसमानी आपदा से जूझ रहा है। जहाँ बीते तीन दिन से हो रही भयंकर बारिश ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महोबा में पिछले 24 घंटे में 500 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण दो लोगों की मौत हुई है और दर्जनों गाँवों का संपर्क टूट गया है। कच्चे और पक्के मकान गिरने से लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। शिवहर बांध का जलस्तर बढ़ने से फाटक खोलने पड़े, जिससे आसपास की नदियाँ उफान पर आ गईं और उनका पानी गाँवों में घुस गया। महोबा का प्रमुख जलाशय बेला सागर भी एक दशक बाद पूरी तरह भर गया है। देश के आधे से ज्यादा राज्यों में बरसात ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। राजस्थान के राजसमंद जिले में बाढ़ के पानी में स्कूली बच्चों से भरी एक वैन फंस गई, जहाँ बुलडोजर और NDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। अजमेर में भी तेज बहाव के कारण सड़कें पानी से भर गईं, जहाँ बाइक और कारें बह गईं। एक नाला भी टूटकर गिर गया, जिससे एक महिला बाल-बाल बची। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियाँ उफान पर हैं, जिससे प्रसिद्ध लेटे हनुमान जी के मंदिर तक पानी आ गया है। पुजारी इसे त्रिवेणी का आशीर्वाद मानते हुए कहते हैं, "हम सभी का यह मानना है कि त्रिवेणी मैया अपने पुत्र को स्नान कराने आती है तो कोई भी माता अपने पुत्र के पास आती है तो पुत्र के लिए तो हर 16 से समय आता है।" वाराणसी में भी माँ गंगा का पानी शहर तक आ गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।