Heavy Rain: पहाड़ों पर Monsoon की मार, Doda में Chenab नदी उफान पर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 10:22 AM (IST)
मानसून सीज़न में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। जम्मू कश्मीर के Doda में मूसलाधार बारिश के बाद Chenab नदी उफान पर है। नदी के ऊपर धुंध की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे नदी का रौद्र रूप छिपा हुआ है। तस्वीरों में भी Doda में Chenab नदी के ऊपर धुंध की मोटी परत साफ दिख रही है। पहाड़ों पर लगातार बारिश और मैदानों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। Rajasthan के Sri Ganganagar में बारिश के कारण एक ही दिन में दूसरा बड़ा हादसा हुआ। लगातार बारिश से RCP Colony के तीन Quarter गिर गए और एक School की छत भी गिर गई। गनीमत रही कि School बंद होने के कारण किसी बच्चे को चोट नहीं आई। Sri Ganganagar में दो दिन के अंदर ये तीन हादसे हुए हैं। वहीं, Uttar Pradesh के Sambhal में भारी बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव हो गया है। गलियों और सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार से ही शहर में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। जलभराव के बाद लोगों ने Municipality पर लापरवाही का आरोप लगाया है। Heavy Rain, Monsoon, Floods, Waterlogging, Accidents, Jammu Kashmir, Rajasthan, Uttar Pradesh, Doda, Sri Ganganagar, Sambhal.