Heavy Rain: MP-Rajasthan में जल प्रलय, सेना बुलाई, 50 साल बाद ऐसा तांडव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jul 2025 11:30 AM (IST)
राजस्थान के सवाई माधोपुर और मध्य प्रदेश के रायसेन व गुना जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सवाई माधोपुर में NH 552 पर पुलिया टूटने से श्योपुर रूट बंद हो गया। सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से लालसोट रोड भी बंद हो गया। शहर का लटिया नाला पूरे वेग से बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। प्रशासन के अधिकारी रात से ही दौरा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि 50 साल बाद ऐसा पानी का तांडव देखने को मिला है। रायसेन में रीचन नदी का रौद्र रूप दिखा, जिससे कलेक्टर ऑफिस परिसर तक में पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज भी रेड अलर्ट घोषित किया है। पिछले 24 घंटों में 200 MM से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। बाड़ी के बार्ना डैम के सभी गेट खोलकर 50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बेगमगंज में 200 से ज्यादा मजदूर फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया। गुना में लगातार तीन दिनों की बारिश से न्यू सिटी कॉलोनी की पहली मंजिल तक पानी पहुंच गया है। 10 घंटे में 9 इंच से ज्यादा पानी गिरा। सेना को मदद के लिए बुलाया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि "किसी भी प्रकार के नदी नाले रपटे जहाँ पानी सड़क में ऊपर आ जाता है तो बिलकुल जोखिम न उठाये।" कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।