Sawan का आखिरी सोमवार, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Aug 2025 09:10 AM (IST)
आज सावन का आखिरी सोमवार है। उज्जैन के महाकाल, देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ, गौरीशंकर मंदिर और हरिद्वार में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। वहीं, देश के कई हिस्सों में बाढ़ और बारिश से स्थिति गंभीर है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी उफान पर है, जहाँ कच्चे और पक्के मकान गंगा में समा रहे हैं। 10 से ज्यादा घर जल समाधि ले चुके हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी गाड़ियां सैलाब में फंसी हैं। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक खेत के बीच 6 लाख रुपये की लागत से पुल बना दिया गया है, जहाँ न सड़क है न नदी। आरोप हैं कि "सरकारी खजाने की लूट के लिए इस तरह के पुल का निर्माण कराया गया।" गाजियाबाद में एक सोसाइटी की सीढ़ियां गिर गईं, जिससे लोग फंसे, फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू किया।