Heavy Rain: Uttarakhand में सड़क बनी झरना, Delhi-NCR में Yellow Alert और जाम
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 10:06 AM (IST)
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश के कारण जोलजी मुनस्यारी रोड झरने में बदल गई है। पहाड़ से आ रहा पानी सड़क पर गिरने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बीते करीब आधे घंटे से ज्यादा समय से दिल्ली और एनसीआर में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस और मिंटो रोड जैसे इलाकों में आमतौर पर बारिश में पानी भर जाता है, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रित है। मौसम विभाग ने दिल्ली के सभी इलाकों, चाहे वह बाहरी दिल्ली हो, पश्चिमी दिल्ली हो या दक्षिण दिल्ली, सभी जगह तेज या मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही आंधी, तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है। धौलाकुआं से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ है।