Heavy Rain: Gurugram में नाव, Harda में जानलेवा Stunt और Bhilwara में अनोखा Protest
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jul 2025 07:18 AM (IST)
हरियाणा के Gurugram में कुछ घंटों की बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, जहाँ एक युवक ने पानी से भरी सड़क पर नाव चलाई। चप्पू न मिलने पर उसने घर के काम में इस्तेमाल होने वाले वाइपर को ही चप्पू बना लिया और लोगों को नाव की सवारी भी कराई। वहीं, मध्य प्रदेश के Harda में नर्मदा नदी उफान पर होने के बावजूद कुछ लड़कों ने तेज बहाव में जानलेवा Stunt किए। ये Stunt Reel बनाने के लिए किए गए थे। पुल से नदी में कूदने वाले इन लड़कों के लिए "एक छोटी सी गलती एक सेकंड में इनकी ज़िन्दगी ख़तम कर सकती" थी। राजस्थान के Bhilwara में भी बारिश से पुल टूटने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने Algoja बजाकर डांस किया और पुल टूटने की जांच की मांग की। ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।