Rain Forecast today: Delhi-NCR में देर रात से लगातार हो रही बारिश, कई इलाकों में भरा पानी
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Aug 2025 07:14 AM (IST)
दिल्ली-NCR में देर रात से जोरदार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है. मिंटो रोड, ITO रोड, विजय चौक और राफी मार्ग पर जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया था. दिल्ली में बारिश का सिलसिला कई दिनों से जारी है, जो कभी रुक-रुककर तो कभी तेज़ हो रही है. वहीं, देहरादून में बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. मालदेवता इलाके में सैलाब अपने साथ एक दुकान बहाकर ले गया. इलाके में लगातार बारिश के बाद नदी का बहाव इतना तेज़ हो गया है कि उसके आगे किसी की नहीं चल रही. कुछ देर पहले तक जो दुकान नदी के किनारे मौजूद थी, "पलक झपकते ही उसका नामो निशान पूरी तरह से मिट गया" और वह सैलाब में बह गई.