Heavy Rain: Delhi से Himachal तक 'जल प्रहार', 'जल कर्फ्यू' और Army मदद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Jul 2025 02:42 PM (IST)
बीती रात हुई जोरदार बारिश के कारण देश की राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम पानी-पानी हो गए. जगह-जगह जलभराव ने सिस्टम के तमाम दावों की पोल खोल दी. पहाड़ी राज्यों में भी स्थिति गंभीर है. उत्तराखंड में लगातार बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला बना हुआ है, जिसकी वजह से बीच-बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग बंद पड़ जाता है. कई-कई घंटों तक यात्रा रोकनी पड़ रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ शहर में भी भारी बारिश से हाहाकार मचा है. सूरतगढ़ में पिछले पांच दिनों में 150 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जिससे पूरा शहर पानी में डूब गया है. लोग अपने घरों में कैद हैं और शहर में 'जल कर्फ्यू' लागू है. बिजली और पानी की सप्लाई बाधित है, जिससे खाने-पीने की चीजों को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की तरफ से लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिशें की जा रही हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी कुदरत का कहर जारी है. बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से यहाँ भारी तबाही हुई है. सेना के जवान बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. वे बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे हैं. मैदान से लेकर पहाड़ों तक मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, जिससे बाढ़, भूस्खलन और मलबे के सैलाब के कारण जिंदगी तबाह हो गई है.