Heavy Rain: गंगा का कटाव, Singrauli में जानलेवा बहाव, Lucknow में मौत, देश में अलर्ट
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 08:26 AM (IST)
देशभर में भारी बारिश और नदियों के उफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बिहार के भोजपुर में गंगा नदी के कटाव से 150 से अधिक घर गंगा में समा गए हैं। जोवनिया गांव के लोग अपने घर खोकर तटबंधों पर बने टेंटों में रहने को मजबूर हैं। गांव वालों का कहना है कि "उन्हें तात्कालिक राहत नहीं, दीर्घकालिक समाधान चाहिए क्योंकि कुदरत ने उन्हें ऐसे मोड़ पर ला दिया है जहाँ ना सिर के ऊपर छत है ना पेट भरने के लिए खाना।" मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नदी-नाले उफान पर हैं, जहाँ पुलों पर जानलेवा बहाव देखा गया। एक बाइक सवार भी तेज बहाव में बहते-बहते बचा। लखनऊ में भारी बारिश के दौरान Cyber Tower का छज्जा गिरने से एक युवक की जान चली गई। महोबा में चेक डैम से अचानक पानी आने से एक बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई, जब वह अपने बेटों और एक दंपति को बचा रहे थे। डिंडोरी में भी लोग और एम्बुलेंस जान जोखिम में डालकर उफनती चकरार नदी पर बने पुल को पार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, मणिपुर, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं।