Heavy Rain: MLA के घर में पानी, छात्र की मौत, पुल टूटे, देश में तबाही!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 07:38 AM (IST)
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मध्य प्रदेश के गुड़ विधानसभा से विधायक नागेंद्र सिंह के घर का बेडरूम तालाब बन गया है. विधायक ने इस स्थिति के लिए रीवा नगर निगम को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा, "भैया नदी किनारे हमारा घर बना है और रीवा में पानी के निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। ये चौथी दफा है जबकि मेरा घर पानी से लबालब है और हम लोग बाढ़ पीड़ित की तरह आपसे बात कर रहे हैं।" पश्चिम बंगाल के मिदिनीपुर में स्कूल जाते समय डूबने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक युवक का पता नहीं चला है. घाटल, चंद्रकोडा, दासपुर, केशपुर जैसे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के मंडी में NH 21 पर लैंडस्लाइड के कारण सड़क बंद हो गई, जिससे मनाली से चंडीगढ़ का रास्ता बाधित हो गया. मध्य प्रदेश के खजुराहो में रेलवे अंडरब्रिज के नीचे एक यात्री बस फंस गई, जिसमें सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला. निवाड़ी में एक पिता ने अपनी बेटी की स्कूटी कंधे पर उठाकर पानी से भरा पुल पार कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों घर एक मंजिल तक डूब गए. राजस्थान के बीकानेर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और एक युवक पानी से भरी सड़क पर तैरता दिखा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पुल ट्रैक्टर गुजरते समय धंस गया, जिससे आवाजाही बंद हो गई. छत्तरपुर में मदगुआ और गोली पुल नदी के तेज बहाव में बह गए, जिससे गांवों का संपर्क टूट गया है.