Heavy Rain: Himachal, Uttarakhand में आफत, 29 राज्यों में अलर्ट, कई मौतें
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jun 2025 07:10 AM (IST)
देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बादल फटने से 20 मजदूर पानी में बह गए, जिनमें से दो शव बरामद हुए हैं. कांगड़ा के डीसी ने कहा कि "हम उस पर कुछ भी कमेंट नहीं बोलेंगे और ना ही कोई आशंका जताएंगे। जब तक ऐसर्टन नहीं करते तब तक हम उस पे कुछ नहीं खोलते।" उत्तराखंड के हल्द्वानी में कार नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि राजस्थान में दो लोग बाढ़ में फंस गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.