दिल्ली के वेलकम इलाके में तबडतोड फायरिंग
दिल्ली के वेलकम इलाके में दो गुटों में झगड़े के बाद फायरिंग हो गई. इस गोलीबारी में एक लड़की को गोली लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस झगड़े में करीब 20 राउंड गोलियां चली हैं. दोनों ही पक्षों का जीन्स बनाने का काम है. पुलिस को घटना की जानकारी शाम 4.42 बजे मिली. पुलिस के मुताबिकि वेलकम के राजा मार्केट में फायरिंग हुई है. राजा मार्केट में मकान नंबर 108 और 110Z सेकेंड में जीन्स के होलसेल का दुकान है. दोनों दुकानों के मालिकों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद फायरिंग हुई. गोलीबारी में इफरा नाम की लड़की को गोली लगी है. वह लड़की गोलीबारी के दौरान गली में मौजूद थे. घायल लड़की को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्राइम टीम मौके पर मौजूद है. घटना की जांच की जा रही है. मौके से पुलिस ने 17 कारतूस बरामद किए हैं. कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.