Mohan Bhagwat Statement: लाइव डिबेट में एंकर और बीजेपी प्रवक्ता में तीखी बहस | ABP News | Congress
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 Oct 2024 07:17 PM (IST)
ABP News: RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान...'भारत एक हिंदू राष्ट्र, हमें एकजुट होना होगा'...भागवत का हिंदू समाज से एकता का आह्वान...हिंदू समाज को सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा...'भाषा, जाति, प्रांत के मतभेद मिटाकर एकजुट हों' संघ प्रमुख मोहत भागवत का एक बयान इस वक्त सुर्खियों में है...जिसमें वो कह रहे हैं... भारत एक हिंदू राष्ट्र है, और हमें एकजुट होना होगा...इस बयान के क्या है मायने हैं.... इस मुद्दे पर हम आज एक घंटे की चर्चा करेंंगे...और इस मुद्दे पर मेहमानों विशेष चर्चा.