Headlines: गोगामेडी मामले का एक और CCTV फुटेज आया सामने | Sukhdev Singh Gogamedi Case
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Dec 2023 10:00 AM (IST)
राजधानी जयपुर में मंगलवार (5 दिसंबर) दोपहर को दो युवकों ने घर में घुस श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. इस हत्या की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. हत्या के बाद प्रदेशभर के करणी सेना के सदस्यों और पदाधिकारी आक्रोशित हो गए. उन्होंने इस हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू कर दिया. गोगामेडी हत्याकांड का एक और सीसीटीवी आया सामने....वारदात के बाद भागते नजर आ रहे दोनों शूटर...घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई वारदात की तस्वीर.