Headlines: नीट पेपर लीक के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन | Parliament News | Loksabha Speaker
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Jun 2024 12:44 PM (IST)
मोदी सरकार 3.0 के कार्यकाल की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन, सरकार के कार्यकाल की शुरुआत होते ही प्रतियोगी परीक्षाएं सवालों के घेरे में है. पहले यूजीसी नेट की परीक्षा, नीट की परीक्षा और अब नीट स्नातक की परीक्षा को रद्द किया गया. इन सबसे ऐसा लगता है कि मौजूदा सरकार ठीक से प्रतियोगी परीक्षा करवाने में असक्षम साबित हो रही है. हालांकि, सरकार इस मामले में कई कार्रवाई भी करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में एनटीए के निदेशक को उनके पद से हटा दिया. प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करने और चोरी करने के मामले में नया कानून ला दिया है. इसे काफी पहले ही लाया गया था लेकिन अब जाकर उसे लागू किया गया.