Headlines: पूरे दिन की बड़ी खबरें | Weather Update |Bihar Voter List Row | Patna Chandan Mishra Case
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 11:53 PM (IST)
राजस्थान के जालौर में किले की घाटी में बने बायोसा मंदिर और मजार को लेकर धर्मयुद्ध छिड़ता दिख रहा है...दरअसल किले की घाटी में मजार को लेकर बयान देकर चर्चा में आए बाबा अभयदास आज एक स्थानीय मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे...तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया...पथराव में कई लोग घायल हो गए हरिद्वार में एक बार फिर कांवड़ियों की गुंडागर्दी सामने आई...यहां कुछ कांवड़िए हड़दंग मचा रहे थे...जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका....तो कांवड़िए पुलिसकर्मियों पर ही टूट पड़े..और एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया.