Rahul के नामांकन से पहले रायबरेली के कांग्रेस दफ्तर में हवन-पूजन | Elections 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 May 2024 04:48 PM (IST)
यूपी में आज अमेठी और रायबरेली का सियासी पारा हाई है....रायबरेली से राहुल गांधी आज नामांकन दाखिल करेंगे...जिसके लिए वो सोनिया गांधी के रायबरेली में मौजूद हैं... राहुल के नामांकन में प्रियंका गांधी पहले अमेठी में कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के नामांकन में शामिल होंगी..