Assam BJP के Muslim AI वीडियो से हिंदू तुष्टीकरण की कोशिश या इसमें कुछ सच भी है? | Sandeep Chaudhary
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 09:58 PM (IST)
भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई द्वारा जारी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) निर्मित वीडियो पर गंभीर बहस छिड़ गई है. इस वीडियो में कथित तौर पर मुसलमानों को जमीन पर कब्जा करने वाला और गौमांस खाने वाला दर्शाया गया है. यह वीडियो हिंदू-मुस्लिम के नाम पर डर फैलाकर वोट हासिल करने की राजनीति पर चर्चा को केंद्र में लाता है. इससे पहले झारखंड में भी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था, जिसे चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद हटा दिया गया था. 'घुसपैठिया' और 'डेमोग्राफी' जैसे शब्दों का उपयोग कर एक विशेष आबादी को निशाना बनाने और डर का माहौल बनाने के आरोप लग रहे हैं. चर्चा में 1970 और 2011 के जनसंख्या आंकड़ों का भी उल्लेख किया गया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही डर की राजनीति कर रहे हैं, जिससे रोजगार और महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे नजरअंदाज हो जाते हैं. इस बहस में 'एनआरसी' और 'बीफ एक्सपोर्टर्स' से जुड़े मुद्दों पर भी बात हुई.