Hate Speech Case: अब्बास अंसारी दोषी करार, मुख्तार के बेटे पर कोर्ट का फैसला | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 May 2025 02:21 PM (IST)
Hate Speech Case: अब्बास अंसारी दोषी करार, मुख्तार के बेटे पर कोर्ट का फैसला | ABP Newsमऊ के एमपी एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी और उनके चाचा मंसूर अंसारी को दोषी करार दिया है। अब्बास अंसारी मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और सदर से विधायक हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अब्बास अंसारी ने अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा था, 'सबका हिसाब किताब किया जाएगा, सबकी डायरी मेंटेन हो रही है।' इसी बयान को लेकर कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया है। सजा का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।