Haryana Politics: हरियाणा कांग्रेस में फूट, बिना नाम लिए हुड्डा पर Selja Kumari ने बोला हमला | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jul 2024 12:33 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत मजबूती के साथ उभरी है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में हमें अभी और मेहनत की जरुरत हैं. कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि आगामी चुनाव में हम एकजुट होकर लड़ेंगे.टोटल न्यूज़ से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने कहा, ''जुलाई के आखिर से हमलोग कार्यक्रम शुरु कर देंगे. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत मजबूत होकर उभरी है लेकिन शहरी क्षेत्रों में हमें मेहनत करने की ज़रूरत है. शहरों में हमें विशेष रुप से ध्यान देना पड़ेगा. इसमें मेहनत सबको करनी पड़ेगी.