Haryana Political Crises: Chandigarh में BJP विधायक दल की बैठक से नाराज़ होकर निकले अनिल विज !
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 12 Mar 2024 03:37 PM (IST)
अभी बजेपी की विधायक दल की बैठक चल रही है. अनिल विज उस बैठक में से निकल गए हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या अनिल विज पार्टी से नाराज़ हैं ?