Sansani: दो सुसाइड, एक केस... IPS अफसर की मौत के 7 दिन बाद गवाह ASI ने भी दी जान! | Haryana Police
एबीपी न्यूज़ | 15 Oct 2025 12:22 AM (IST)
हरियाणा पुलिस में दो संदिग्ध आत्महत्याओं ने हड़कंप मचा दिया है, जिसमें एक IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार और एक ASI संदीप लाठर शामिल हैं। अपनी जान लेने से पहले ASI लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘भाइयों मैं संदीप कुमार आपको एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूँ और सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है, उसके लिए मैं पहले अपनी जान डाल रहा हूँ'। लाठर ने अपने वीडियो और सुसाइड नोट में दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद के गंभीर आरोप लगाए। यह मामला तब और उलझ गया जब यह सामने आया कि वाई पूरन कुमार ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर सहित वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके विपरीत, लाठर ने अपने आखिरी बयान में DGP कपूर और पूर्व रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को ईमानदार अधिकारी बताया, जिससे यह डबल सुसाइड केस एक बड़ी मिस्ट्री बन गया है।