Haryana News: कैथल में 25 एकड़ में रखी पराली में लगी आग
एबीपी न्यूज़ टीवी | 16 Apr 2025 09:57 AM (IST)
हरियाणा के कैथल जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां करीब 25 एकड़ में फैली पराली में आग लग गई। यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब खेतों में रखी पराली में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी 25 एकड़ भूमि को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट या किसी लापरवाही के कारण हुआ हो सकता है।