Haryana Elections: हरियाणा में बागी नेताओं से मिले सीएम सैनी,प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Sep 2024 01:07 PM (IST)
ABP News: हरियाणा में मुख्यमंत्री सैनी नाराज नेताओं को मनाने में जुटे हैं। हाल ही में, सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन के पास पहुंचे, जो टिकट कटने से असंतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने उनके साथ बातचीत की और उन्हें मनाने का प्रयास किया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री सैनी और प्रदेश अध्यक्ष बडोली की कोशिश है कि नाराज नेताओं को संतुष्ट कर पार्टी की एकता बनाए रखी जा सके। यह कदम पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति और संगठन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नाराज नेताओं को मनाने के प्रयास से पार्टी के भीतर एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की जा रही है।