Haryana Election Voting: रानियां सीट से निर्दलीय रणजीत चौटाला ने डाला वोट, कितनी दिलचस्प होगी लड़ाई?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Oct 2024 10:03 AM (IST)
हरियाणा विधानसभा चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज (शनिवार, 5 अक्टूबर) राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा है. सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक जनता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए वोट करने जाएगी. इसी के साथ शाम 5 बजे सभी उम्मीदवारों की किस्मत ई वी एम में कैद हो जाएगी. आगामी मंगलवार, 8 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे और सभी कैंडि डेट्स की किस्मत का फैसला हो जाएगा. इसी के साथ ये भी तय हो जाएगा कि हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री होगा.